आगरा: शमशाबाद से बिजली घर तक बहाल हुई महानगर बस सेवा
एक लंबे इंतज़ार के बाद शमशाबाद रोड पर आगरा महानगर बस सेवा पुन: आरम्भ हो गई है। यह जानकारी महानगर बस सेवा के लिए आधिकारिक ऐप चलो के माध्यम से प्राप्त हुई है। शम्शाबाद से बिजली घर तक चलने वाली यह बस सेवा शमशाबाद के आगे मुज़्ज़फरपुर से सुबह सात बजे आरम्भ होती है और अंतिम बस सेवा रात के ग्यारह बजे के लिए निर्धारित है। उसी प्रकार यह सेवा बिजली घर से सुबह सात बजे आरम्भ होगी और अंतिम सेवा रात के ग्यारह बजे के लिए निर्धारित है। ऐप के अनुसार बसें हर आधे घंटे में इस मार्ग पर चलेंगी।
बिजली घर और शमशाबाद के बीच यह सेवा एक लंबे अंतराल के बाद शुरु की गई है। जहाँ शहर के अन्य कई प्रमुख मार्गों पर बस सेवाएँ निरन्तर चली आ रही हैं, शमशाबाद रोड पर भारी रिहाइश के बावजूद काफी समय से बस सेवा मौजूद नहीं थी। हालांकि बस सेवा के वर्ष 2009 में चालू होने के समय इस मार्ग पर बस सेवा निर्धारित की गई थी कुछ वर्षों के बाद इसे बन्द कर दिया गया था।
ओपिनियन तंदूर द्वारा इस बस रूट के विषय को निरन्तर उठाया गया
पिछले कई वर्षों से इस मार्ग पर बस सेवा को बन्द किए जाने के विषय को ओपिनियन तंदूर द्वारा निरन्तर उठाया जाता रहा है। वर्ष 2019 में सूचना का अधिकार अधिनियम (आर टी आई) के अन्तर्गत माँगी गई सूचना के अनुसार ओपिनियन तंदूर पर यह रिपोर्ट किया गया था कि शहर में नगर बस सेवा को संचालित करने वाली इकाई आगरा मथुरा नगर परिवहन सेवा लिमिटेड (ए एम सी टी एस एल) इस मार्ग पर बसें चलाने में असमर्थ है क्योंकि उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यू पी एस आर टी सी) द्वारा इसके लिए अनुमति नहीं दी गई है।
इसके उपरान्त आर टी आई के अन्तर्गत यू पी एस आर टी सी के पास एक आवेदन किया गया जिसमें इस अनुमति के बारे में अधिक जानकारी माँगी गई। निगम ने इसके उत्तर में बताया कि इस मार्ग के लिए किसी भी बस सेवा के लिए यू पी एस आर टी सी ने कोई अनुमति रद्द नहीं की है। इस विषय के बारे में आप ओपिनियन तंदूर के वर्ष 2020 के इस लेख में और पढ़ सकते हैं।
अभी भी बस रूटों को जोड़ने की है आवश्यकता
हालांकि शमशाबाद मार्ग पर बस सेवा का बहाल होना एक अच्छा समाचार है पर अभी भी शहर के कई महत्वपूर्ण मार्ग बस सेवाओं से वंचित हैं। इसके अलावा एक अन्य समस्या है कि बसों के विभिन्न मार्गों के बीच उपयुक्त जुड़ाव नहीं है। उदाहरण के तौर पर शमशाबाद एवं फतेहाबाद रोड पर चलने वाली बस सेवाएँ बिजली घर बस स्टेशन तक जाती हैं। इन दोनों ही बस रूट में शहर के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाली एक प्रमुख सड़क महात्मा गाँधी मार्ग का कोई बस स्टॉप नहीं है। इस कारण से यदि इन दो मार्गों पर रहने वाले यात्रियों को शहर के कई प्रमुख वाणिज्यिक या अन्य केन्द्रों तक यात्रा करनी हो तो उन्हें अपने-अपने बस रूटों से महात्मा गाँधी मार्ग तक पहुँचने के लिए बसों के अतिरिक्त अन्य साधनों का सहारा लेना पड़ सकता है। ऐसे में बस सेवा की उपयोगिता कम हो जाती है और अन्य साधनों का प्रचलन जारी रहता है।
इस समस्या के निदान के लिए विभिन्न मार्गों की बस सेवाओं के बीच कुछ साझा बस स्टॉप की व्यवस्था की जानी चाहिए जिससे शहर के अलग-अलग हिस्सों से आने वाले यात्री सुगमता से बसें बदल सकें और शहर के विभिन्न हिस्सों तक पहुँच सकें।
बस सेवा से जुड़ी समस्याओं या सुझावों के लिए ओपिनियन तंदूर से संपर्क करें
शहर में बस सेवा के सुचारु और सार्थक रूप से चलने की ओपिनियन तंदूर की इस मुहिम से जुड़ें। यदि आपको बस सेवाओं से जुड़ी कोई समस्या हो या आपके पास कोई अन्य सुझाव हो तो हमसे opinion.tandoor@gmail.com पर संपर्क करें। आप हमारे फेसबुक, इंस्टाग्राम या ट्विटर अकाउँट पर सीधा संदेश भी भेज सकते हैं।