Tandoori Opinion XXVI

चित्र विवरण: दो लोग बारिश में छतरी लगाए चल रहे हैं। बाईं तरफ का युवक कहता है ” चुनाव आयुक्त को चुनने वाली समिति में सरकार के दो और विपक्ष का केवल एक सदस्य ही होगा, नए बिल के अनुसार”। बाईं तरफ की युवती कहती है “हाँ भई! जो सरकार के दोबारा चुने जाने में मदद करेंगे उन्हें सरकार द्वारा ही चुने जाने में समझदारी है। फ़ालतू का ढोंग ही नहीं। “पारदर्शिता”!