साइकिल, सावन, थोड़ा सा इतिहास और कुछ तस्वीरें- आगरा शहर से एक व्लॉग
इस व्लॉग में मैं अपने आठ साल पुराने एक फोटो निबंध को पुनर्जीवित कर रहा हूँ पर इस बार एक वीडियो के रूप में। मैं सावन के मौसम में आगरा की व्यस्त सड़कों से होते हुए इस शहर की ही नहीं बल्कि शायद दुनिया की सबसे अप्रतिम सड़कों में से एक पर पहुँचता हूँ। यह सड़क है यमुना किनारे की सड़। यह सड़क इसलिए अद्भुत है क्योंकि इस पर चलते हुए आप सच में ही इतिहास से होकर गुज़रते हैं क्योंकि आपके एक तरफ़ मौजूद है आगरा किला और दूसरी तरफ़ है ताज महल। जैसे-जैसे मैं इस छोटी सी साइकिल यात्रा पर आगे बढ़ता जाता हूँ, मुझे एहसास होता है कि समय के साथ कितनी सारी चीज़ें बदल जाती हैं और कितनी नहीं बदलती हैं जिनके लिए आप शुक्रमंद भी होते हैं।