उत्तर प्रदेश एस आई आर ड्राफ़्ट रोल-2026 में अपना नाम कैसे ढूँढें
अगर आप जानना चाहते हैं कि चुनाव आयोग द्वारा जारी की गई उत्तर प्रदेश विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) ड्राफ़्ट रोल 2026 में अपना नाम कैसे ढूँढना है तो यह छोटा सा लेख आपके काम आ सकता है।
उत्तर प्रदेश SIR ड्राफ़्ट रोल 2026 मतदाता सेवा पोर्टल के इस लिंक पर उपलब्ध है- https://voters.eci.gov.in/download-eroll?stateCode=S24
यहाँ आप अपना जिला और विधानसभा क्षेत्र चुन सकते हैं और अपने मतदान केंद्र के वोटर रोल को डाउनलोड कर सकते हैं।
यदि आप अपने मतदान केंद्र का नाम नहीं जानते हैं तो मतदाता सेवा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ- https://voters.eci.gov.in/
इसमें नीचे की ओर स्क्रोल करें और ‘Search your Name in Voter List’ वाले भाग में जाएँ। यहाँ अपने मौजूदा वोटर कार्ड का एपिक नंबर डालें और अपना प्रदेश चुनें।
यहाँ आप अपनी मतदाता जानकारी में अपने मतदान केंद्र का नाम देख सकते हैं। साथ ही अपना Part Serial Number भी नोट करें। इससे आपको अपने मतदान केंद्र के ड्राफ़्ट रोल में अपना नाम ढूँढने में सहायता होगी।

