पचमढ़ी: इतिहास और प्रकृति का अनोखा मिलन
मध्य प्रदेश में सतपुरा के जंगलों के बीच बसे छोटे से शहर पचमढ़ी में इतिहास और प्राकृतिक सौंदर्य का अद्भुत मिलन देखने को मिलता है। यहाँ देखने और करने के लिए इतनी सारी चीज़ें हैं कि आपको इसे पूरी तरह से घूमने के लिए दिन कम पड़ जाएँगे और शायद आपका फिर कई बार यहाँ आने का मन चल जाएगा। आपको यहाँ की एक झलक देने के लिए प्रस्तुत है यह वीडियो यात्रा संस्मरण जिसमें उन कुछ जगहों का ब्यौरा है जहाँ हम कुछ दिनों में घूम सके।