आगरा महानगर परिवहन सेवा- मार्ग, बस समय, स्टॉप आदि की जानकारी
यदि आपके मार्ग पर ऊपर दी गई जानकारी के अनुरूप बसें नहीं चल रही हैं या आप से निर्धारित किराये से अधिक किराया वसूल किया जा रहा है या फिर आपके मार्ग पर बसों का अभाव है अथवा आपके मार्ग पर बस सेवा निर्धारित ही नहीं है तो आपसे अनुरोध है कि इसकी जानकारी आप ओपिनियन तंदूर से opinion.tandoor@gmail.com पर मेल भेजकर साझा करें। यह जानकारी आप ओपिनियन तंदूर के फेसबुक, इंस्टाग्राम या ट्विटर पेज पर भी साझा कर सकते हैं। शहरवासीयों को होने वाली असुविधाओं और बस सेवा में बरती जा रही अनियमितताओं को उजागर करने के लिए और बस सेवा को और सुचारु करने के लिए ओपिनियन तंदूर निरन्तर एक मुहिम चलाने के लिए प्रतिबद्ध है जिसमें आपका सहयोग अपेक्षित है। आने वाले सप्ताहों में ओपिनियिन तंदूर शहरवासीयों को बसों में होने वाली या फिर उनके मार्गों पर बसें ना चलने के कारण होने वाली समस्याओं का उल्लेख करने का प्रयास करेगा।
(यह जानकारी मार्च में उपलब्ध सूचना के अनुसार है। इसमें होने वाले किसी परिवर्तन के लिए ओपिनियन तंदूर उत्तरदायी नही है। )